भारत में लॉन्च हुई शानदार फीचर्स वाली Kawasaki Z650 BS6


कावासाकी इंडिया ने अपना बीएस-6 कम्प्लायंट Z650 को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 6.25 लाख और 6.50 लाख रुपये है. इस नई मोटरसाइकिल की कीमत पुरानी बीएस-4 मॉडल की तुलना में 55 हज़ार रुपये ज्यादा होगी. पुराने मॉडल की कीमत 5.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) थी. Z650 कंपनी का दूसरा मॉडल है जिसे BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. इससे पहले कंपनी ने Z900 को BS6 वर्जन में अपडेट किया है. ये अपडेटेड मॉडल्स जनवरी से डिलीवर होना शुरू हो जाएंगे. इसके अतिरिक्त अपेडेटेड Kawasaki Z650 में कुछ फीचर्स भी शामिल किए हैं.

Image result for kawasaki z650"


कैसा होगा इंजन

बाइक में BS6 649 cc ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 67 bhp की पावर और 6500 rpm पर 65.7 Nm का जनरेट करता है. 2020 कावासाकी Z650 की डिजाइन में कुछ बदलाव भी किए गए हैं और नए इक्विपमेंट भी लगाए गए हैं. इस नई मोटरसाइकिल में शार्प सुगोमी डिजाइन के साथ रिडिजाइंड हेडलाइट्स भी मिलेंगी. साथ ही इसमें 4.3 इंच का TFT स्क्रीन के साथ स्मार्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ राइडियोलॉजी मोबाइल एप भी दिया है. टायर्स की बात करें तो इसमें डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स दिए गए हैं, जबकि पहले स्पोर्टमैक्स D214 टायर्स दिए जा रहे थे. सबसे खास बात ये Z650 अब BS4 मॉडल के मुकाबले हल्की भी हो गई है और इसका वजन 186 किलोग्राम है.

Post a Comment

0 Comments