Auto Expo 2020 7 फरवरी से शुरू होगा जानें इस बार क्या होगा खास


7 से 12 फरवरी 2020 तक इंडियन एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा उत्तरप्रदेश में होने वाले पहले कार्यक्रम में कार तथा कांसेप्ट वाहनों सहित कई चीजों को पेश किया जाएगा


Auto Expo 2020


हर 2 साल में होने वाले ऑटो एक्सपो auto expo 2020 में 7 फरवरी से शुरू होगा। इस बार का ऑटो एक्सपो कई मायनों में खास है। इस बार ये इवेंट 2 जगहों पर आयोजित किया जा रहा है। 9 से 12 फरवरी 2020 तक इंडियन एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा, उत्तरप्रदेश में होने वाले पहले कार्यक्रम में कार, तथा कांसेप्ट वाहनों सहित कई चीजों को पेश किया जाएगा। वहीं दूसरा कार्यक्रम, कंपोनेंट्स एग्जीबिशन 7 से 9 फरवरी 2020 तक प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि ऑटो एक्सपो 2020 का उद्घाटन इंडिया एक्सपो मार्ट में 6 फरवरी 2020 को होगा। इस एक्सपो में दिग्गज ऑटो कंपनियां अपने नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट को शोकेस और लॉन्च करती हैं।

India Expo Mart is located in Greater Noida,

2020 ऑटो एक्सपो में दूर दूर से लोग नई गाड़ियों की झलक देखने के लिए आते हैं, अगर आप भी इस एक्सपो में विजिट करना चाहते हैं तो ऑनलाइन टिकट उपलब्ध हैं

India Expo Mart is located in Greater Noida,

इंडिया auto Expo इस मोटर शो के टिकट की कीमतें महज 350 रुपये से शुरू होती हैं, जो जनरल पब्लिक टाइम के लिए रखी गई है। इसके अलावा बिजनेस विजिट के लिए टिकट की कीमत 750 रुपये रखी गई हैं। बता दें, अगर आप विकेंड पर विजिट करेंगे तो टिकट की कीमतट 475 रुपये होगी।ऑटो एक्सपो में विजिट का समय सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक रखा गया है, वहीं शनिवार और रविवार को समय सुबह 11 से शाम 8 तक आप यहां विजिट कर सकते हैं।

दिन/तारीखएंट्री फीस
शुक्रवार, 7 फरवरी750 रुपए
शनिवार, 8 फरवरी475 रुपए
रविवार, 9 फरवरी475 रुपए
सोमवार, 10 फरवरी350 रुपए
मंगलवार, 11 फरवरी350 रुपए
बुधवार, 12 फरवरी350 रुपए



Post a Comment

0 Comments