Jawa Perak ने लॉन्च की 1.95 लाख रुपये की बाइक





Image result for jawa perak"

मोटरसाइकिल निर्माण कंपनी Jawa ने Jawa Perak मोटरसाइकिल लॉन्च की है। कंपनी इसकी बुकिंग एक जनवरी, 2020 से शुरू करने वाली है। यह मोटरसाइकिल बीएस-6 इंजन पर आधारित है। माना जा रहा है कि Perak अमेरिकन मोटरसाइकिल Harley Davidson को टक्कर दे सकती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...

कब से शुरू होगी बिक्री? 

Jawa Perak मोटरसाइकिल बेहतरीन मोटरसाइकिलों में से एक है। कई लोग इस मोटरसाइकिल के इंतजार में थे। इस मोटरसाइकिल की बुकिंग जनवरी 2020 से शुरू हो जाएगी, जबकि ग्राहकों को यह मोटरसाइकिल दो अप्रैल 2020 के बाद ही मिल सकेगी।  

334सीसी का इंजन

Perak में डुअल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे के व्हील्स में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसके साथ ही आगे की तरफ इनवर्टेड फॉर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे। Perak में 334 सीसी का DOHC, 4 वॉल्व लिक्विड कूल्ड इंजन लगेगा, जो 30 बीएचपी की पावर और 31 एनएम का टॉर्क देगा। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन होगा और इंजन 35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।

Image result for jawa perak"

पिरेली के टायर

Perak में कैंटीलीवर सीट, टेन लेदर में बॉबर स्टाइल सिंगल सीट, हैंडल बार पर रिअर मिरर, नए स्विंगऑर्म और राउंड शेप हैलोजेन हेडलैंप जैसे फीचर होंगे। वहीं यह जावा क्लासिक और जावा 42 के मुकाबले लंबी होगी। Perak में 18 इंच के फ्रंट व्हील और पीछे 17 इंच के रिअर व्हील्स मिलेंगे, जिनमें पिरेली के टायर होंगे। हालांकि जावा क्लासिक और जावा 42 में स्टैंडर्ड एमआरएप के टायर आते हैं। 

कीमत कितनी?

Jawa Perak की कीमत Harley Davidson की मोटरसाइकिल जितनी तो नहीं होगी फिर भी यह अन्य बाइक्स के मुकाबले महंगी है। Perak की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख है और इसका यह तीसरा सेगमेंट है जो बीएस-6 मानक उत्सर्जन पर आधारित है।


Post a Comment

0 Comments