ऑटो एक्सपो - मोटर शो 2020

Great Wall Motors


Auto Expo 2020 में दिखेगी Great Wall Motor Vision 2025, जानें कब होगी भारत में लॉन्च कंपनी Haval ब्रांड के तहत SUVs, Haval Concept H और कॉन्सेप्ट व्हीकल Haval Concept Vision 2025 को शोकेस करेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक प्रॉडक्ट्स, इंटेलीजेंट सेफ्टी व कनेक्टिविटी के क्षेत्र में इनोवेशंस और एडवांस्ड ऑटोनोमस सिस्टम्स को भी शोकेस किया जाएगा। चीन की दिग्गज SUV मैन्युफैक्चरर ऑटोमोबाइल कंपनी ग्रेट वॉल मोटर ( GWM ) ( Great wall motors ) ( Great Wall Motors Ltd ) Auto Expo 2020 में अपने फ्यूचर प्रोडक्ट्स को भारत में पेश करने जा रही है। इस दौरान अपनी कॉन्सेप्ट एसयूवी को भी पेश करेगी जो भारत में साल 2025 तक सेल के लिए अवेलेबल होगी। कंपनी GWM Havel ब्रांड के तहत SUVs, Haval Concept H और कॉन्सेप्ट व्हीकल GWM Vision 2025 concept को शोकेस करेगी।

Maruti Suzuki


Maruti Futuro-E देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने Futuro-e के कॉन्सेप्ट का स्केच जारी कर दिया है। Futuro-e को आटो एक्सपो-2020 में पेश किया जाएगा। कंपनी द्वारा जारी किए गए स्केच में कूपे डिजाइन की झलक दिखाई देती है। यानी Futuro-e कंपनी द्वारा डिजाइन की गई पहली कूपे एसयूवी हो सकती है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक सीवी रमन के अनुसार भारत में लगातार एसयूवी सेगमेंट बढ़ रहा है। लोग हैचबैक और सेडान से अपग्रेड होना चाहते हैं। जिससे कंपनी ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। मारुति Futuro-e के प्रोडक्शन स्पेक मॉडल के लिए एक पेट्रोल इंजन तैयार कर सकती है। जिसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी​ विकल्प मिल सकता है। बता दें, 1 अप्रैल 2020 से कंपनी अपने सभी डीजल इंजन को बंद करने की घोषणा कर चुकी है, ऐसे में उम्मीद है कि Futuro-e के जरिए 1.5 लीटर के BS6 वर्जन के साथ डीजल इंजन की भारतीय बाजार में वापसी हो सकती है।

Hyundai


2020 ऑटो एक्सपो में पेश होगी i30 N fastback, 5 ड्राइविंग मोड़ के साथ देखें क्या होंगे फीचर्स I30 N फास्टबैक में पांच अलग-अलग ड्राइव मोड दिए जाएंगे जिनमें इको, नॉर्मल, स्पोर्ट, स्पोर्ट एन और एन कस्टम शामिल होंगे। बता दें, I30 हैचबैक को 2018 में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था। लेकिन कंपनी ने अभी तक इस कार की लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड आगामी 2020 ऑटो एक्सपो में अपने कई खास प्रोडक्ट शोकेस करने जा रही है, जिनमें नेक्स्ट-जेन क्रेटा,वरना और टक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल के साथ परफॉर्मेंस-पैक i30 फास्टबैक भी शामिल होगी। i30 फास्टबैक हुंडई की ग्लोबल बाजार में ब्रिकी के लिए उलपब्ध i30 हैचबैक पर बेस्ड होगी। जिसमें स्लूपिंग रुफलाइन के साथ N बैजिंग के अलावा कई कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट देखने को मिलेंगे।

Tata Motors



फरवरी में ऑटो एक्सपो की शुरूआत होगी और ऑटो एक्सपो 2020 के लिए सभी कार निर्माता कंपनियां बेहद उत्साहित है लेकिन फिलहाल इस इवेंट के लिए सबसे ज्यादा tata motors उत्साहित हैं। दरअसल टाटा मोटर्स ने इस साल 75वें साल में एंट्री की है और कंपनी अपने इस जश्न को ऑटो एक्सपो के माध्यम से सेलीब्रेट करने वाली है। कंपनी 2020 Auto Expo में 26 गाड़ियां प्रदर्शित करेगी। इनमें 12 पैसेंजर कारें और 14 कमर्शल वीइकल शामिल हैं। इनमें से 4 कारों को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि ऑटो एक्सपो में कंपनी अपनी नेक्सॉन फेसलिफ्ट ( Tata Nexon facelift ), नेक्सॉन ईवी ( nexon ev ), अल्ट्रॉज ईवी ( Altroz ev ) और अपनी अपकमिंग 7 सीटर फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैविटस ( Gravitas ) H2X को भी पेश करेगी।

MG Motor


MG Motor भारत में लॉन्च करेगी सेडान कार, ऑटो एक्सपो में करेगी शोकेस. ब्रिटिश ब्रांड MG Motor का स्वामित्व रखने वाली चीनी कार निर्माता कंपनी SAIC मोटर कारपोरेशन Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो 2020) में अपनी 14 सेडॉन और हैचबैक श्रेणी की कारों को पेश करने जा रही है। Auto Expo में कंपनी बिना चालक वाली इंटरनेट, इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस प्रणाली से लैस कार को शोकेस करेगी। इसके अलावा कंपनी अपनी कांसेप्ट मल्टी पर्पज व्हीकल (एमपीवी) को भी प्रदर्शित करेगी।इसके अलावा कंपनी ऑटो एक्सपो में बिना चालक वाली विजन आई कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कार का मॉडल उतार रही है। यह कार चीन के शंघाई में 2019 के ऑटो एक्सपो में कंपनी की ओर से डेब्यू किए गए Roewe Vision-i concept (रोएव विजन आई कांसेप्ट) कार जैसी ही है। कंपनी इंटरनेट और भविष्य में उपयोग की जाने वाली तकनीक को भी प्रदर्शित करेगी।

Kia Motors


किया कार्निवल एमपीवी को ऑटो एक्सपो के दौरान 5 फरवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा। सीधे तौर पर इस कार के कंपेरिज़न में कोई गाड़ी मौजूद नहीं है, मगर कंफर्ट को तवज्जो देने वाले ग्राहक टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टाटा हेक्सा के बजाए किया कार्निवल को चुन सकते हैं। इस अपकमिंग कार में इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग रियर डोर, सेकंड रो में कैप्टन सीटें, 2.2 लीटर डीजल इंजन और अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार के इंटरनेशनल मॉडल में सनरूफ, रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Volkswagen


फॉक्सवैगन ने नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर किया जारी, ऑटो एक्सपो में होगी पेश फॉक्सवैगन ने आधिकारिक रूप से अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है। यह एसयूवी एमक्यूबी ए0-आईएन प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे आगामी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जाएगा। बता दें कि यह एसयूवी उन चार एसयूवी में से एक है जो फॉक्सवैगन साल 2021 में लॉन्च करने वाली है। इस टीजर को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल दिए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें स्प्लिट क्रोम ग्रिल और रूफ रेल इस्तेमाल किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हुंडई इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पहले से ही टी-क्रॉस के नाम से बेच रही है।माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली एसयूवी में टी-क्रॉस के ही फीचर्स दिए जा सकते है।

Skoda


Skoda India ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से अपकमिंग कॉन्सेप्ट SUV को टीज किया है। इस कॉन्सेप्ट SUV को अगले महीने होने वाले Auto Expo 2020 में शोकेस किया जा सकता है। Skoda के इस नए Vision In कॉन्सेप्ट SUV को Auto Expo 2020 में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इस कॉन्सेप्ट SUV को नए बिल्ट ऑन MQB 40 IN प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। ऑटो एक्सपो 2020 में इस कॉन्सेप्ट SUV के लोकलाइज्ड वर्जन को पेश किया जा सकता है जो कि MQB (Modularer Querbaukasten) आर्किटेक्चर को सपोर्ट करता है। Skoda India के वीडियो टीजर में इस SUV के बटरफ्लाइ ग्रिल और नए स्प्लिट LED हेडलैंप डिजाइन को स्पॉट किया जा सकता है।

Mahindra


देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा इस बार के ऑटो एक्सपो में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तृत रेंज को पेश करने जा रहा है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इस बात की जानकारी साझा की है। Auto Expo 2020, कई मायनों में बेहद खास रहेगा, इस बार के मोटर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों पर सबकी निगाहें रहेंगी। Mahindra ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें चार इलेक्ट्रिक वाहनों दिखाया गया है। कंपनी इस बार के मोटर शो में अपने 18 नए वाहनों को प्रदर्शित करेगी। जिसमें नए मॉडलों के अलावा मौजूदा वाहनों के फेसलिफ्ट संस्करण भी शामिल होंगे। इसके अलावा इनमें इलेक्ट्रिक वाहनों को भी शामिल किया गया है।कंपनी के इस टीजर कैंपेन में महिंद्रा के फ्लैगशिप मॉडल XUV500, XUV300 और KUV100 को इलेक्ट्रिक अवतार में दिखाया गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी अपने XUV500 के इलेक्ट्रिक मॉडल को इस साल के अंत तक बाजार में बिक्री के लिए पेश कर देगी। इसके अलावा कंपनी ने पहले ही XUV300 के इलेक्ट्रिक संस्करण की घोषणा कर दी है।

Renault


रेनॉल्ट ऑटो एक्सपो 2020 में 12 नए कारों को पेश कर सकती है। इसमें कंपनी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पवेलियन को लॉन्च कर सकती है। इसके साथ कंपनी इलेक्ट्रिक और कांसेप्ट कार का भी खुलासा कर सकती है। बता दें कि ऑटो एक्सपो 2020 का आयोजन नोएडा में 5-12 फरवरी तक किया जा रहा है। फ्रेंच ब्रांड रेनॉल्ट भारत में अपनी नई एसयूवी को मारुति ब्रेजा और फोर्ड इकोस्पोर्ट के टक्कर में उतारेगी। यह कार ट्राइबर से अधिक प्रीमियम होगी और इसे केवल पेट्रोल इंजन में ही लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ट्राइबर, क्विड, कैप्चर और डस्टर के नए वेरिएंट को भी पेश कर सकती है।कंपनी क्विड के इलेक्ट्रिक वेरिएंट और कैप्चर के फेसलिफ्ट वेरिएंट का भी खुलासा कर सकती है। कैप्चर के केबिन और डिजाइन में भी बदलाव किये जाने की उम्मीद है

Mercedes-Benz



ऑटो एक्सपो के लिए Mercedes-AMG GT 4-डूर कूप कन्फर्म, अपनी Mercedes-AMG GT 4-डूर कूप की ऑटो एक्सपो 2020 में शुरूआत कर रही है, जिसकी हाल ही में पूष्टि की गई है और 5 फरवरी को अधिकारिक रूप से भारत में सबके सामने होगी। इस नई कूप को पहली बार 2018 जिनेवा मोटर शो में अधिकारिक तौर पर पेश किया गया था और इसे भारत में साल के दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। Mercedes-AMG GT 4-डूर कूप मर्सिडीज-एएमजी द्वारा SLS AMG और AMG GT के बाद डेवलप किया गया तीसरा मॉडल है। भारत में इसे 63 S 4MATIC + वैरिएंट के रूप में पेश किया जाएगा। संस्पेंशन मल्टी-चेंबर एयर सस्पेंशन AMG RIDE CONTROL + पर बेस्ड है, जो कि इसे दुनिया का सबसे शॉर्प प्रोडक्शन 4 सीटर बनाता है। ​

Post a Comment

0 Comments